21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में कोहरे का असर, कई ट्रेनें रद्द

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में ठंड से थोड़ी राहत मिली है. मंगलवार का दिन लोगों को राहत देने वाला था वहीं बुधवार का सुबह यहां कोहरा भरा है. मौसम विभाग ने कल ही अनुमानत: कह दिया था कि इस हफ्ते कोहरा बढ़ सकता है. दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4.2 से […]

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में ठंड से थोड़ी राहत मिली है. मंगलवार का दिन लोगों को राहत देने वाला था वहीं बुधवार का सुबह यहां कोहरा भरा है. मौसम विभाग ने कल ही अनुमानत: कह दिया था कि इस हफ्ते कोहरा बढ़ सकता है. दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4.2 से बढ़कर 6 डिग्री से. हो गया.

यह सामान्य से दो डिग्री कम है. वहीं अधिकतम तापमान भी 15.8 डिग्री से सुधर कर 16.3 डिग्री से. पर पहुंच गया. यह सामान्य से पांच डिग्री कम है. मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर तक राजधानी में कोहरा बढ़ने का अनुमान है. कोहरे व ठंड का असर रेल परिवहन पर दिखाई दे रहा है. 44 गाड़ियों का समय बदला गया जबकि 12 गाड़ियों को रद्द किया गया.

उत्तरी राज्यों में घने कोहरे एवं कम दृश्यता के कारण रेलगाडी की सेवाएं बाधित हो रही हैं और रेलवे ने हावडा जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस और गया जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस जैसी रेलगाडियों को रद्द कर दिया है. रेलगाडियों के यहां काफी विलंब से पहुंचने के कारण कम से कम 44 रेलगाडियों के समय में परिवर्तन करना पडा.

66 रेलगाडियां समय से कई घंटे विलंब से पहुंचीं और कुछ रेलगाडियां तो 20 घंटे विलंब तक चल रही हैं. उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि रद्द रेलगाडियों में तूफान एक्सप्रेस, फिरोजपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस और राजयता रानी एक्सप्रेस शामिल है. विलंब से चलने वाली रेलगाडियों में डिब्रूगढ, भुवनेश्वर और पटना से चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस भी शामिल है और पटना राजधानी यहां 11 घंटे विलंब से पहुंची.

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम नियमित आधार पर यात्रियों को रेलगाडियांे की स्थिति के बारे में सूचना दे रहे हैं और लोगों के लिए हेल्पलाइन बनाई गई है.’’ रेलगाडी के चालकों को निर्देश दिया गया है कि कोहरे की स्थिति के दौरान धीमी गति से गाडी चलाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें