नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बदमाशों के द्वारा एक महिला डॉक्टर को निशाना बनाया है. घटना पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके के एक भीड भरे बाजार में हुई. यहां स्कूटी से जा रही महिला डॉक्टर पर तेजाब से हमला किया गया जिसमें वह बुरी तरह झुलस गई. बताया जा रहा है कि घटना को दो अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया.
महिला डॉक्टर का एम्स में इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है, पीडिता के चेहरे का दाहिना हिस्सा झुलस गया है और दायीं आंख की रोशनी जा सकती है. पूरा घटनाक्रम पास की सडक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. पुलिस आरोपियों के पहचान हेतु उसकी फुटेज खंगाल रही है. हमलावरों की तुरंत पहचान नहीं हो सकी है क्योंकि दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था. दोनों बाइक पर सवार थे. पुलिस के अनुसार, घटना सुबह साढे नौ बजे की है. डॉक्टर स्कूटी से ‘इम्पलॉयज स्टेट इंश्योरेंश’ जा रही थी, वह वहीं काम करती है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘वह फोन पर बात करने के लिए रुकी थी. उसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उसका पर्स छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर बाइक पर पीछे बैठे युवक ने महिला पर तेजाब जैसा रसायन फेंक दिया और बैग लेकर वहां से फरार हो गए. पीडिता घटना में झुलस गयी और उसे तुरंत उसी अस्पताल में ले जाया गया जहां वह काम करती है. वहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया.’’ हमलावरों के भागने के बावजूद कोई महिला को बचाने आगे नहीं आया. काफी देर बाद वहीं पडोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने आगे बढकर पुलिस और महिला के परिवार को सूचित किया.
उसे करीब साढे 11 बजे एम्स लाया गया. एम्स के प्रवक्ता डॉक्टर अमित गुप्ता ने बताया, ‘‘उसके चेहरे के दाहिने हिस्से और दायीं आंख रसायन से जल गए हैं. जहां तक बात आंखों की रोशनी की है, 48 से 72 घंटे के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.’’ पुलिस महिला के जानने वालों से पूछताछ कर घटना का सुराग खोजने का प्रयास कर रही है. डॉक्टर ने दो महीने पहले ही दिल्ली के इस अस्पताल में काम करना शुरु किया था. उसके पिता बीएसएफ में उपमहानिरीक्षक हैं और फिलहाल मध्यप्रदेश में नियुक्त हैं.