13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाजपेयी के जन्मदिन पर शुरू होगी साप्ताहिक ”सुशासन एक्सप्रेस”

नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्म दिन 25 दिसंबर को रेलवे एक नयी रेल सेवा ‘सुशासन एक्सप्रेस’ शुरू करने जा रही है. वाजपेयी के 90वें जन्म दिन पर शुरू होने वाली सुशासन एक्सप्रेस’ (11111/11112) हफ्ते में एक बार चलेगी. ‘सुशासन एक्सप्रेस’ ग्वालियर से गोण्डा जाने वाली यह ट्रेन उनकी जन्म भूमि ग्वालियर […]

नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्म दिन 25 दिसंबर को रेलवे एक नयी रेल सेवा ‘सुशासन एक्सप्रेस’ शुरू करने जा रही है. वाजपेयी के 90वें जन्म दिन पर शुरू होने वाली सुशासन एक्सप्रेस’ (11111/11112) हफ्ते में एक बार चलेगी.

‘सुशासन एक्सप्रेस’ ग्वालियर से गोण्डा जाने वाली यह ट्रेन उनकी जन्म भूमि ग्वालियर को को दिल्ली से जोडे़गी जो कि उनकी कर्मभूमि रही है और जहां उन्होंने लंबे समय तक सक्रिय तौर पर राजनीति की है. यह गोण्डा से दिल्ली को जोड़ने वाली अकेली ऐसी ट्रेन होगी.
रेलवे ने मंगलवार को इसकी घोषणा कर दी है. सुशासन एक्सप्रेस ग्वालियर से बुधवार को दिन में 13.10 पर और गोण्डा से सुबह 9.30 चलेगी. यह ट्रेन दिल्ली लखनऊ, कानपुर और बलरामपुर को भी जोड़ेगी.
सूत्रों के मुताबिक इस ट्रेन को इस्पात एवं खनन मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर बुधवार को ग्वालियर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. सुशासन एक्सप्रेस के लिए नए एलएचबी कोच मंगाए गए हैं.
गौरतलब है कि वाजपेयी को भारत रत्न देने की भी घोषणा की गई है. इस तरह पूर्व पीएम वाजपेयी को जन्म दिन पर एक साथ दो-दो तोहफे मिल रहे हैं. एक भारत रत्न तो दूसरी ओर जन्म दिन पर चलाई जाने वाली सुशासन एक्सप्रेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें