गुवाहाटी : असम के सोनितपुर और कोकराझार जिलों में एनडीएफबी-एस धडे़ के संदिग्ध बोडो उग्रवादियों द्वारा किए गए हमले में मृतकों की संख्या आज 40 तक पहुंच गयी है और मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने वरिष्ठ मंत्रियों को दोनों जिलों का दौरा करने का निर्देश दिया है.
Advertisement
असम में एनडीएफबी-एस के हमले में मृतकों की संख्या 40 हुई, मंत्रियों को दौरा करने का निर्देश
गुवाहाटी : असम के सोनितपुर और कोकराझार जिलों में एनडीएफबी-एस धडे़ के संदिग्ध बोडो उग्रवादियों द्वारा किए गए हमले में मृतकों की संख्या आज 40 तक पहुंच गयी है और मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने वरिष्ठ मंत्रियों को दोनों जिलों का दौरा करने का निर्देश दिया है. असम पुलिस प्रवक्ता राजीव सैकिया ने बताया कि नेशनल […]
असम पुलिस प्रवक्ता राजीव सैकिया ने बताया कि नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंड आफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के सोंगबिजित धडे़ से जुडे और भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों द्वारा कल किए गए हमले में मैईतालु में 27 और कोकराझार जिले के जंगल में छह लोग मारे गए.
प्रवक्ता ने बताया कि सोनितपुर जिले के पाखिरीगुरी में चार लोग और तीन अन्य लोग इसी जिले के उल्टापानी में मारे गए. उन्होंने बताया कि सोनितपुर जिले के चार पुलिस थानों के तहत आने वाले क्षेत्रों में बीती रात से कर्फ्यू लगाया गया है.
जिस स्थान पर यह घटना हुई है वह असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच अंतरराज्यीय सीमा के काफी करीब पड़ती है. मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने वरिष्ठ मंत्रियों नीलमणि सेन डेका और बसंत दास को कोकराझार तथा राकीबुल हुसैन, पृथ्वी माझी तथा तंका बहादुर राय को सोनितपुर जिले का दौरा करने का निर्देश दिया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे कायराना हरकत बताते हुए निर्दोष लोगों की हत्याओं की कड़ी निंदा की थी. उन्होंने बीती रात ट्विट किया था कि हमारी संवेदना मृतकों के परिजनों के साथ है. मोदी ने लिखा था कि उन्होंने गोगोई से बात की है तथा केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह हालात का जायजा लेने के लिए असम जाएंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement