अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न दिये जाने की घोषणा से खुश है भांजे अनूप मिश्रा
नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की खबर आज आयी है. इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनके भांजे अनूप मिश्रा ने आज कहा कि वाजपेयी जी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाने का यह एकदम सही समय है. मिश्रा ने यहां […]
नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की खबर आज आयी है. इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनके भांजे अनूप मिश्रा ने आज कहा कि वाजपेयी जी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाने का यह एकदम सही समय है.
मिश्रा ने यहां बताया, परिवार के हम सभी सदस्यों के लिए यह बेहद खुशी की बात है. हम अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न सम्मान दिये जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले से बहुत खुश हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि वाजपेयी को यह सम्मान देने का फैसला सही समय पर किया गया है.
मिश्रा ने कहा,यह चीज एक समय विशेष पर होती है. उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का यह सबसे सही समय है. भाजपा लंबे समय से पूर्व प्रधानमंत्री को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की मांग करती आ रही थी.
वाजपेयी और महान शिक्षाविद् मदन मोहन मालवीय को आज भारत रत्न सम्मान के लिए चुना गया है. भारत रत्न सम्मान की घोषणा ऐसे समय पर हुई है जब भाजपा के कद्दावर नेता वाजपेयी का कल 25 दिसंबर को जन्मदिन है. भाजपा सरकार पहले ही वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा कर चुकी है.