रवींद्र राय गये दिल्ली, रघुवर के घर पर लोगों का जमावड़ा

नयी दिल्ली : झारखंड में सरकार गठन को लेकर चल रही प्रक्रिया के तहत एक नये घटनाक्रम में आज पार्टी हाईकमान ने झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय को दिल्ली बुलाया है. ऐसी संभावना है कि झारखंड के मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर पर चर्चा के लिए रवींद्र राय को दिल्ली बुलाया गया है. झारखंड प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 5:24 PM

नयी दिल्ली : झारखंड में सरकार गठन को लेकर चल रही प्रक्रिया के तहत एक नये घटनाक्रम में आज पार्टी हाईकमान ने झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय को दिल्ली बुलाया है.

ऐसी संभावना है कि झारखंड के मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर पर चर्चा के लिए रवींद्र राय को दिल्ली बुलाया गया है. झारखंड प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष होने के नाते पार्टी हाईकमान श्री राय से राज्य के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा करना चाहता है. रवींद्र राय दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात, पार्टी की स्थिति व कार्यकर्ताओं की मन:स्थिति से अवगत करायेंगे.
आज ही दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक संपन्न हुई. गौरतलब है कि सूत्रों से आ रही खबरों में झारखंड में मुख्यमंत्री पद के लिए कई दावेदारों के नाम आ रहें हैं. इनमें से कुछ आदिवासी चेहरे हैं तो कुछ गैर आदिवासी चेहरे.
वहीं, अगले मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे रघुवर दास के धुर्वा स्थित आवास एफ – 33 पर कार्यकर्ताओं व आगंतुकों का जमावड़ा लगा हुआ है. दास आज दिन में पार्टी प्रदेश कार्यालय भी गये थे, उसके बाद वे आराम करने के लिए आवास आ गये. उनके घर के बाहर मिलने वाला का काफिला लगा है और गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है. ठंड के इस महीने में झारखंड की राजनीति ने माहौल में गर्माहट ला दी है और राजनीतिक गहमागहमी के केंद्र रघुवर दास बन गये हैं.

Next Article

Exit mobile version