19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक बार फिर कटेगी जेब, महंगे होंगे पेट्रोल और डीजल!

नयी दिल्लीः महंगाई की एक और किश्त दस्तक दे रही है. रुपये की लगातार गिरती कीमत और मजबूत हो रहे डॉलर के कारण एक बार फिर पेट्रोल और डीजल आपकी जेब काटने की तैयारी कर रहे हैं. ग्राहकों की जेब पर आ रही इस आफत को रोकना फिलहाल आसान नहीं है. यही वजह है कि […]

नयी दिल्लीः महंगाई की एक और किश्त दस्तक दे रही है. रुपये की लगातार गिरती कीमत और मजबूत हो रहे डॉलर के कारण एक बार फिर पेट्रोल और डीजल आपकी जेब काटने की तैयारी कर रहे हैं.
ग्राहकों की जेब पर आ रही इस आफत को रोकना फिलहाल आसान नहीं है. यही वजह है कि माना जा रहा है पेट्रोल के दाम 1 से 2 रुपये प्रति लीटर के बीच बढ़ाए जा सकते हैं तो डीजल के दामों में भी 50 पैसे की बढ़ोतरी की जा सकती है.
सूत्रों के मुताबिक रुपये की इस गिरावट के चलते तेल कंपनियां मांग कर रही हैं कि उन्हें डीजल के दाम भी एक बार में 50 पैसे की बजाय 2 से 3 रुपये की बढ़ोतरी करने की इजाजत दी जाए, लेकिन महंगाई बढ़ने के डर से सरकार को इस मांग को मानना आसान नहीं होगा. ऐसे हालात में ग्राहकों को राहत मिलने की उम्मीद तब ही बन सकती है जब रुपये में मजबूती का सिलसिला शुरू हो और बना भी रहे.
डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से जो चीजें सब से ज्यादा प्रभावित हुई हैं, उसमें पेट्रोलियम पदार्थ अहम हैं. सरकार को अगर महंगाई को काबू में करना है तो उसके लिए तेल के दामों पर लगाम कसना बेहद जरूरी है, ताकि आम आदमी पर बोझ जरुरत से ज्यादा न पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें