20 अगस्त को लांच होगा भोजन का अधिकार बिल

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज पार्टी शासित राज्यों से कहा कि वे खाद्य सुरक्षा योजना को जस का तस लागू करें. सोनिया ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस योजना के कार्यान्वयन के बारे में चर्चा की जिसके तहत 82 करोड़ लोगों को सस्ता अनाज मुहैया कराया जाएगा. पिछले सप्ताह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2013 12:07 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज पार्टी शासित राज्यों से कहा कि वे खाद्य सुरक्षा योजना को जस का तस लागू करें.

सोनिया ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस योजना के कार्यान्वयन के बारे में चर्चा की जिसके तहत 82 करोड़ लोगों को सस्ता अनाज मुहैया कराया जाएगा. पिछले सप्ताह इस उद्देश्य से एक अध्यादेश लाया गया.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्रियों से कहा गया है कि वे योजना को जस का तस लागू करें.बैठक ऐसे समय में हुई, जब कांग्रेस 2014 के लोकसभा चुनावों की तैयारी कर रही है. इसके अलावा दिल्ली में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. दिल्ली पहला राज्य है, जहां योजना को 20 अगस्त से शुरु कर दिया जायेगा. 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन पड़ता है.

कांग्रेस मुख्यमंत्रियों के अलावा बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, खाद्य मंत्री के वी थामस, कांग्रेस महासचिव और पार्टी कोर समूह के सदस्य शामिल हुए.

बैठक बुलाने का उददेश्य यह सुनिश्चित करना था कि कांग्रेस शासित राज्यों में योजना को उत्कृष्ट ढंग से कार्यान्वित किया जाये.

Next Article

Exit mobile version