पटना: बिहार के गया जिला के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर और उसके आसपास के इलाकों में गत सात जुलाई को हुए सिलसिलेवार धमाकों में छोटे गैस सिलेंडरों के इस्तेमाल के मद्देनजर राज्य सरकार ने इनकी बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने बताया कि इस संबंध में गैस कंपनियों के साथ कल शाम हुई बैठक में उन्हें छोटे सिलेंडरों की बिक्री और आपूर्ति पर तत्काल रोक लगाए जाने का निर्देश दिया गया है.
केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया था कि बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर और उसके आसपास के इलाकों में गत सात जुलाई को हुए सिलसिलेवार धमाकों में छोटे गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल किया गया.