मोदी के बयान पर कोहराम
नयी दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की हिंदू राष्ट्रवादी और कुत्ते के बच्चे वाली टिप्पणियों के लिए आलोचना के बीच कांग्रेस और जदयू सहित कई राजनीतिक दलों ने कहा कि टिप्पणियां खतरनाक हैं तथा वह एक हताश व्यक्ति हैं. दिलचस्प बात यह रही कि बसपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद बहादुर सिंह यह […]
नयी दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की हिंदू राष्ट्रवादी और कुत्ते के बच्चे वाली टिप्पणियों के लिए आलोचना के बीच कांग्रेस और जदयू सहित कई राजनीतिक दलों ने कहा कि टिप्पणियां खतरनाक हैं तथा वह एक हताश व्यक्ति हैं.
दिलचस्प बात यह रही कि बसपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद बहादुर सिंह यह कहते हुए मोदी के समर्थन में उतर आये कि कुत्ते के बच्चे वाली उनकी टिप्पणी से यह साबित होता है कि वह संवेदनशील व्यक्ति हैं और जो लोग उन पर हमला कर रहे हैं वे राष्ट्रविरोधी हैं.
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रहमान खान ने बेंगलूर में कहा, वह (मोदी) स्थिर व्यक्ति नहीं हैं. उन्हें नहीं पता होता कि लोगों को वह क्या संदेश देना चाहते हैं. वह कभी तो हिंदू राष्ट्रवादी होते हैं तो कभी एक राष्ट्रवादी.
मोदी ने एक साक्षात्कार में स्वयं को हिंदू राष्ट्रवादी बताते हुए यह कहकर राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है कि वह वर्ष 2002 के गुजरात दंगों के दौरान उन्होंने बिल्कुल सही काम किया.
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें वर्ष 2002 दंगों पर अफसोस है, उन्होंने यह भी कहा कि यदि कार के पहिये के नीचे कोई कुत्ते का बच्चा आ जाता है तो किसी भी व्यक्ति को दुख होता है. उनकी इस टिप्पणी को इस तरह से देखा गया कि उन्होंने मुस्लिमों की तुलना कुत्ते के बच्चे से की.