मछुआरों की मांग, श्रीलंकाई नौसेना पर रोक लगाये सरकार
नगापट्टनम (तमिलनाडु) : तमिलनाडु के नगापट्टनम जिले के तटीय इलाकों के मछुआरे आज समुद्र में नहीं गये और उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकारों से मांग की कि वे मछुआरों के जाल और उनकी नौकाओं को नुकसानपहुंचानेवाली श्रीलंकाई नौसेना के कथित धृष्टतापूर्ण व्यवहार पर रोक लगाये. अधिकारियों ने बताया कि श्रीलंकाई नौसैनिकों ने पिछले सप्ताह पाक […]
नगापट्टनम (तमिलनाडु) : तमिलनाडु के नगापट्टनम जिले के तटीय इलाकों के मछुआरे आज समुद्र में नहीं गये और उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकारों से मांग की कि वे मछुआरों के जाल और उनकी नौकाओं को नुकसानपहुंचानेवाली श्रीलंकाई नौसेना के कथित धृष्टतापूर्ण व्यवहार पर रोक लगाये.
अधिकारियों ने बताया कि श्रीलंकाई नौसैनिकों ने पिछले सप्ताह पाक जलडमरुमध्य में मछलियां पकड़ने गये कई मछुआरों के जाल काट दिये. पाक जलडमरुमध्य श्रीलंका का क्षेत्र नहीं है.
उन्होंने बताया कि मछुआरों ने केंद्र और राज्य सरकारों से प्रभावशाली ढंग से मामले में हस्तक्षेप करने और श्रीलंकाई नौसैनिकों के इस प्रकार के धृष्टतापूर्ण व्यवहार पर रोक लगाने की मांग की है.