भारी बारिश, 11 लोग बहे

बैतूल (मप्र): जिले में पिछले चौबीस घंटों से जारी भारी बारिश से नदी-नालों में बाढ़ आ गई और अलग-अलग स्थानों पर ग्यारह लोग बह गए.पुलिस ने आज यहां बताया कि प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से इनमें से चार लोगों को बचा लिया तथा प्रशासन एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से चलाए गए बचाव अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2013 8:33 PM

बैतूल (मप्र): जिले में पिछले चौबीस घंटों से जारी भारी बारिश से नदी-नालों में बाढ़ आ गई और अलग-अलग स्थानों पर ग्यारह लोग बह गए.पुलिस ने आज यहां बताया कि प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से इनमें से चार लोगों को बचा लिया तथा प्रशासन एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से चलाए गए बचाव अभियान के तहत आधा दर्जन लोगों के शव नदी-नालों से निकाल लिए गए हैं. शेष लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि कल शाम चार बजे से समूचे जिले में मूसलाधार बारिश का दौर शुरु हो गया था. लगभग दो-तीन घंटों तक हुई जोरदार बारिश से नदी नालों में उफान आ गया. कल रात तक जिले के पांच स्थानों पर उफनते नदी-नालों में बहने से एक कार, दो मोटरसाइकिल सहित 11 लोग बह गये.

आठनेर पुलिस थाना प्रभारी (टीआई) मनोज कुमार ने बताया कि आठनेर-हिड़ली रोड पर उफनते नाले को पार करते समय दो लोग बह गये.

इधर सातनेर से देहगुड़ मोटरसाइकिल से जा रहे दो लोग उमरी के रपटे में बह गये. इनमें से उमरी निवासी सुरेश पांसे को बचा लिया गया. टीआई ने बताया कि 75 लोगों के संयुक्त बचाव दल ने लगभग 12 घंटे की मशक्कत के बाद बाढ़ में बहे दो लिपिकों रामप्रसाद नागले एवं सुधीर शेकले के शव बरामद कर लिए, जबकि देहगुड़ निवासी रामप्रसाद चौहान अभी लापता बताये जा रहे हैं. आठनेर थानान्तर्गत चारसी निवासी दो आदिवासी महिलाएं भी बाढ़ में बही हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version