भाजपा ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर यूपीए को घेरा

जम्मू: भाजपा ने आज आरोप लगाया कि यूपीए सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर पूरी तरह नाकाम रही है और जम्मू-कश्मीर सहित देश में हुए हालिया आतंकवादी हमले आतंकवाद के खिलाफ उसके नरम रुख का नतीजा हैं. बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर और जम्मू-कश्मीर में हुए हालिया आतंकवादी हमलों का हवाला देते हुए भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2013 8:51 PM

जम्मू: भाजपा ने आज आरोप लगाया कि यूपीए सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर पूरी तरह नाकाम रही है और जम्मू-कश्मीर सहित देश में हुए हालिया आतंकवादी हमले आतंकवाद के खिलाफ उसके नरम रुख का नतीजा हैं.

बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर और जम्मू-कश्मीर में हुए हालिया आतंकवादी हमलों का हवाला देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव ने कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर में उसकी सहयोगी नेशनल कांफ्रेंस पर कट्टरपंथी, संकीर्ण मानसिकता वाले और अलगाववादी ताकतों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.राव ने आरोप लगाया, ‘‘हर आतंकवादी हमले का राजनीतिकरण किया जाता है और देश की सुरक्षा व्यवस्था गिरती ही जा रही है. एनआईए, सीबीआई और आईबी जैसी संस्थाएं एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रही हैं.’’

Next Article

Exit mobile version