देश की संस्कृति और सभ्यता संतों की वजह से ही जीवित : राजनाथ
गाजियाबाद: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति और सभ्यता आज तक संतों की वजह से ही जीवित है. भारत एक समय में विश्व गुरु था, विश्व गुरु है और विश्व गुरु रहेगा. सांसद ने यह विचार दुधेश्वरनाथ मंदिर में चल रहे संत सनातन कुंभ के […]
गाजियाबाद: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति और सभ्यता आज तक संतों की वजह से ही जीवित है. भारत एक समय में विश्व गुरु था, विश्व गुरु है और विश्व गुरु रहेगा. सांसद ने यह विचार दुधेश्वरनाथ मंदिर में चल रहे संत सनातन कुंभ के समापन कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए.
राजनाथ सिंह ने कहा कि वह संतों के मंच से कोई राजनीतिक व्यक्तव्य देना नहीं चाहते, वह तो यहां केवल संतों का आशीर्वाद लेने आए हैं. भाजपा सांसद योगीनाथ ने कहा कि संतों की शक्ति अनन्त और अपार है. यदि एक-एक संत एक-एक गांव गोद लेकर जन जागरण संस्कृति उत्थान का कार्य प्रारम्भ कर दें तो देश में कहीं धर्मातंरण, आतंकवाद, नक्सलवाद को बढ़ावा नहीं मिलेगा और न ही सनातन संस्कृति पर प्रहार होगा.