नाबालिग से बलात्कार, आरोपी गिरफ्त से बाहर
नयी दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में 12 साल की एक लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि बलात्कार से पहले एक अज्ञात युवक ने लड़की को अगवा किया था. पुलिस ने कहा कि यह घटना कल उस वक्त हुई जब लड़की के पिता रात का खाना […]
नयी दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में 12 साल की एक लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि बलात्कार से पहले एक अज्ञात युवक ने लड़की को अगवा किया था. पुलिस ने कहा कि यह घटना कल उस वक्त हुई जब लड़की के पिता रात का खाना खाने के बाद किसी से मिलने के लिए घर से बाहर गए थे. जब वह लौटे तो पाया कि उनकी बेटी घर में नहीं है.
इस पर उन्होंने पीसीआर को फोन किया और लड़की को हर जगह तलाशा. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘कुछ देर बाद लड़की वापस आयी और दावा किया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका अपहरण किया था और अपहरणकर्ता ने पास ही एक मैदान में उसका यौन उत्पीड़न किया.’’ लड़की की शिकायत के बाद उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. मेडिकल जांच में लड़की से बलात्कार की पुष्टि हुई. पुलिस ने कहा कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है.