अब सुलभ इंटरनेशनल करेगा काशी विश्वनाथ मंदिर की सफाई
वाराणसी : सुलभ इंटरनेशनल ने आज कहा कि स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन में अपनी विशेषज्ञता का वह प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर की पर्याप्त सफाई सुनिश्चित करने में इस्तेमाल करेगा. सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने यहां कहा, पवित्रता के प्रतीक धार्मिक स्थलों की सफाई जरुरी है. दुनिया के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक […]
वाराणसी : सुलभ इंटरनेशनल ने आज कहा कि स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन में अपनी विशेषज्ञता का वह प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर की पर्याप्त सफाई सुनिश्चित करने में इस्तेमाल करेगा.
सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने यहां कहा, पवित्रता के प्रतीक धार्मिक स्थलों की सफाई जरुरी है.
दुनिया के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक काशी विश्वनाथ में दूर-दराज से लोग आते हैं और इसलिए सफाई और अपशिष्ट प्रबंधन के बेहतरीन कोशिशों की जरुरत है.
उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर की सफाई के लिए एनजीओ ने 12 स्थायी सफाई कामगारों को नियुक्त किया है.
पाठक ने कहा कि सुलभ इंटरनेशनल मंदिर परिसर को साफ बनाये रखना सुनिश्चित करेगा. इसके लिए स्थायी सफाई कर्मी परिसर के भीतर काम करेंगे.