नयी दिल्ली : अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आवास पहुंचे और उन्हें उनके 90वें जन्मदिन पर बधाई दी. पीएम ने इस अवसर पर कहा कि इस दिन को ‘सुशासन दिवस’ के रुप में मनाने से बडा कोई सम्मान नहीं. उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘‘ हमारे एक और केवल एक अटलजी को जन्मदिन की गर्मजोशी भरी शुभकामनाएं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ अटलजी के जन्मदिन को ‘सुशासन दिवस’ के रुप में मनाने और अपने आप को इसके लिए समर्पित करने से प्रण से बडा और कोई सम्मान नहीं हो सकता.’’प्रधनमंत्री ने कहा, ‘‘ विकास और सुशासन आगे बढने का एकमात्र रास्ता है.
हम साथ मिलकर लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने और भारत को विकसित बनाने की पहल करें.’’ मोदी ने पंडित मदन मोहन मालवीय को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि व्यक्त की. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ वह अपने समय से काफी आगे थे और स्वयं को राष्ट्रवाद और शिक्षा के प्रति समर्पित किया.’’