नक्सलियों ने की पूर्व एसपीओ की हत्या

गढ़चिरौली: महाराष्‍ट्र में गढ़चिरौली के यरकाद गांव में नक्सलियों ने सलवा-जुडूम से जुड़े रहे एक पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी. नक्सलियों को संदेह था कि वे पुलिस के मुखबिर के रूप में काम कर रहे थे. पुलिस ने कहा कि हथियारबंद नक्सली शनिवार दोपहर दिलीप नागरोटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2013 9:35 AM
गढ़चिरौली: महाराष्‍ट्र में गढ़चिरौली के यरकाद गांव में नक्सलियों ने सलवा-जुडूम से जुड़े रहे एक पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी. नक्सलियों को संदेह था कि वे पुलिस के मुखबिर के रूप में काम कर रहे थे.
पुलिस ने कहा कि हथियारबंद नक्सली शनिवार दोपहर दिलीप नागरोटे के घर में घुस आए और नजदीक से उसे गोली मार दी.
पुलिस ने कहा कि सलवा-जुडूम को प्रतिबंधित किए जाने के बाद दिलीप सीआरपीएफ के एक बटालियन के लिए एसपीओ के तौर पर काम करता था. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हाल में उसने पुलिस भर्ती अभियान में हिस्सा लिया था.

Next Article

Exit mobile version