मोदी की तारीफ करने वाले सांसद से मायावती खफा

लखनऊः नरेंद्र मोदी की तारीफ करने वाले बसपा (बहुजन समाज पार्टी) के सांसद पर गाज गिर सकती है. बताया जा रहा है कि इस सांसद से मायावती काफी खफा हैं. बसपा के प्रवक्ता और प्रदेशाध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या ने सांसद विजय बहादुर सिंह के बयान को पूरी तरह से खारिज किया और कहा कि पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2013 9:46 AM
लखनऊः नरेंद्र मोदी की तारीफ करने वाले बसपा (बहुजन समाज पार्टी) के सांसद पर गाज गिर सकती है. बताया जा रहा है कि इस सांसद से मायावती काफी खफा हैं. बसपा के प्रवक्ता और प्रदेशाध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या ने सांसद विजय बहादुर सिंह के बयान को पूरी तरह से खारिज किया और कहा कि पार्टी अध्यक्ष मायावती ने खुद इसका संज्ञान लिया है.
बहुजन समाज पार्टी के सांसद विजय बहादुर हमीरपुर से सांसद हैं. विजय बहादुर सिंह ने शुक्रवार को इलाहाबाद में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की खुले दिल से तारीफ की थी. सांसद ने कहा था कि मोदी ने गुजरात में काफी विकास कराया है और कुत्ते के गाड़ी के नीचे आने पर दुख होने का बयान देकर उन्होंने अहिंसा की बात की है, ऐसे में हर हिन्दुस्तानी को उनके इस बयान का स्वागत करना चाहिए.
विजय बहादुर सिंह ने कहा, ‘नरेन्द्र मोदी ने हिन्दुओं के बारे में जो कुछ कहा है, यही हिन्दुओं का विश्वास और आचरण है. आम हिन्दुओं का मानना है कि यही यथार्थ है, इसलिए सबको इसका स्वागत करना चाहिए. कोई भी हिन्दू कुर्बानी तो करता नहीं है, उन्होंने कहा है कि मेरी गाड़ी से कुत्ता भी दब जाता है तो मुझे दुख होता है, उन्होंने अपने दिल की बात कही है और अच्छी बात कही है. ये आदमी हिंसा के खिलाफ है, यह अच्छी बात है, सबको इसका स्वागत करना चाहिए. कट्टर हिन्दू का क्या मतलब है? एक सफल राजनेता हैं वो, जिसने गुजरात को ऊंचाइयों पर चढ़ा दिया है, पूरे हिन्दुस्तान की फैक्टरी गुजरात जा रही है, वहां सोलर एनर्जी आ गई है, वहां चौबीसों घंटे बिजली आ रही है, यहां सिर्फ दस घंटे बिजली आती है. हम तो चाहते हैं, पूरा हिन्दुस्तान चाहता है, जो ऐसा कर सके, जो यथार्थ को जमीन पर ला सके, उसका तो स्वागत है.’ सांसद विजय बहादुर सिंह ने यह बयान तो दे दिया, मगर उनकी पार्टी ने ही उनके इस बयान का स्वागत नहीं किया. शनिवार को लखनऊ में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि वो पार्टी के प्रवक्ता नहीं है, लिहाजा वो इस तरह के बयान देने के लिये अधिकृत नहीं हैं और ये सीधे-सीधे अनुशासनहीनता का मामला है. मायावती खुद इस बारे में फैसला करेंगी.
मौर्या ने विजय बहादुर सिंह के बयान पर किसी तरह की कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. गौरतलब है कि विजय बहादुर सिंह बहुजन समाज पार्टी के एक ऐसे विधायक है जो अक्सर मीडिया में बयान देते रहते हैं. मगर, इस बार उन्होंने ऐसा बयान दिया है, जो पार्टी के लिए पचाना मुश्किल हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version