देश के कई इलाके बाढ़ से बेहाल,15 जुलाई से जोरदार बारिश संभव

मॉनसून की हवाओं का रुख सोमवार से बदलने वाला है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 जुलाई से मध्य प्रदेश के उत्तरी इलाकों और राजस्थान के पूर्वी इलाकों के साथ-साथ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 16, 17 और 18 जुलाई को उत्तराखंड में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2013 9:58 AM

मॉनसून की हवाओं का रुख सोमवार से बदलने वाला है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 जुलाई से मध्य प्रदेश के उत्तरी इलाकों और राजस्थान के पूर्वी इलाकों के साथ-साथ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 16, 17 और 18 जुलाई को उत्तराखंड में भी भारी बारिश की आशंका जताई है.

यूपी में कई जगह बाढ़ से बुरा हाल
यूपी में घाघरा नदी की क्रूर लहरें कई गांवों को अपनी आगोश में ले रही हैं, जिससे लोग खासे चिंतित हैं. देवरिया में बाढ़ ने गांव का नक्शा बिगाड़ दिया है. गांव की बदहाली की वजह से शादियों के ‘सीजन’ में लोगों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लड़कों की शादियों के लिए जो रिश्ते के लिए आ रहे हैं, वे गांव के हालात को देखकर लौट जा रहे हैं.
असम के पार्क में बाढ़ का प्रकोप
लगातार हो रही बारिश से असम में हालात और बिगड़ गए हैं. काजीरंगा में सात फॉरेस्ट कैंप बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. असम में बाढ़ से कम से कम 396 गांव बुरी तरह प्रभावित हैं. असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में बाढ़ से जानवरों पर खतरा मंडराने लगा है. यहां के मशहूर एक सींगवाले राइनो बाढ़ के पानी की चपेट में आते जा रहे हैं, जिसे बचाने के लिए वन विभाग के कर्मचारी काफी जद्दोजहद कर रहे हैं. बाढ़ में फंसे जानवर खुद भी सुरक्षित ठिकानों पर जा रहे हैं. जानवरों को सही ठिकानों तक पहुंचने में मदद करने के लिए नेशनल हाइवे 36 पर धारा 144 लगा दी गई है.
प. बंगाल के मालदा में तबाही
पश्चिम बंगाल के मालदा में बाढ़ ने जबरदस्त तबाही मचाई है. फूलहार नदी का एक रिंग बांध क्षतिग्रस्त होने से कई गांव चपेट में आ गए हैं. उफनती गंगा के किनारे बसे गांवों को भारी नुकसान पहुंचा है. तेज बहाव के चलते बड़ी तादाद में नदी किनारे के खेत कट चुके हैं, जिससे 30 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. यहां 22 जुलाई को पंचायत का चुनाव होना है.
उत्तर गुजरात, सौराष्ट्र में मध्यम से लेकर भारी बारिश
अहमदाबाद नगर में शनिवार को भारी बारिश हुई, जबकि उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र में बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा. पिछले 24 घंटे में यहां मध्यम से तेज बारिश हुई. अहमदाबाद नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि नगर में शनिवार शाम तक 38 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया. उत्तर, दक्षिण और मध्य गुजरात में भी भारी बारिश की खबर है.

Next Article

Exit mobile version