कांग्रेस ने कहा, मुफ्ती मोहम्मद सईद करें नयी सरकार का नेतृत्व

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म होने लगा है. कौन सी पार्टी किसके साथ जायेगी इस पर कयासों का दौर शुरू है. कांग्रेस ने दिग्गज नेता गुलाम बनी आजाद ने पहले ही पीडीपी को समर्थन देने की बात कही थी. अपने बयान पर एक कदम आगे बढ़ते हुए कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 4:53 PM

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म होने लगा है. कौन सी पार्टी किसके साथ जायेगी इस पर कयासों का दौर शुरू है. कांग्रेस ने दिग्गज नेता गुलाम बनी आजाद ने पहले ही पीडीपी को समर्थन देने की बात कही थी. अपने बयान पर एक कदम आगे बढ़ते हुए कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने आज कहा कि पीडीपी के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद को हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में मिले जनादेश का सम्मान करने के लिए नयी सरकार का नेतृत्व करना चाहिए.

जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘यह चिंताजनक स्थिति है कि सत्ता के भूखे कुछ राजनीतिक समूह और लोग हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में मिले लोकतांत्रिक जनादेश को पलटने की कोशिश कर रहे हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘सईद जैसे सौम्य, अनुभवी और दूरदर्शी व्यक्ति को समान दलों या समूहों के समर्थन से राज्य में गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने दिया जाना चाहिए.असल में मात्र इसी रास्ते से लोगों के निर्णय का सम्मान हो पाएगा.’’ सोज ने संभवत: भाजपा और नेशनल कान्फ्रेंस नेतृत्व के बीच दिल्ली में हुई कथित बैठक की खबरों को लेकर यह बात कही.
भाजपा के महासचिव राम माधव ने हालांकि ऐसी किसी बैठक का खंडन किया. माधव ने ट्विटर पर कहा, ‘‘दिल्ली में नेशनल कान्फ्रेंस के नेताओं से भाजपा नेताओं की बैठक की खबरें निराधार हैं.’’ नेशनल कान्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं निवर्तमान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने माधव के ट्वीट को री-ट्वीट किया.
उमर ने पूर्व में कहा था कि उन्होंने इंग्लैण्ड की अपनी यात्रा स्थगित या रद्द नहीं की है, जहां उनके माता-पिता, फारुक अब्दुल्ला और मोली गुर्दे की प्रतिरोपण सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. उन्होंने व्यंग्य में कहा, ‘‘मैं किसी अच्छी कहानी को बिगाड़ना नहीं चाहता, लेकिन मैंने अपनी इंग्लैण्ड यात्रा रद्द या स्थगित नहीं की है. मैं हमेशा से 27 दिसंबर को बुक था.’’

Next Article

Exit mobile version