13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मुंबई के डब्बावाले भी करेंगे स्वच्छ भारत का सपना साकार!

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर नवरत्नों की एक नयी कड़ी बनायी है. इस कड़ी में कई दिग्गजों के साथ मुंबई के डब्बावालों को भी शामिल किया गया है. ‘स्वच्छ भारत’ अभियान के लिए नामित करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए मुंबई […]

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर नवरत्नों की एक नयी कड़ी बनायी है. इस कड़ी में कई दिग्गजों के साथ मुंबई के डब्बावालों को भी शामिल किया गया है. ‘स्वच्छ भारत’ अभियान के लिए नामित करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए मुंबई के डब्बावालों ने कहा है कि वे मोदी के स्वच्छ भारत सपने को सच बनाने में कोई कसर नहीं छोडेंगे.

मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के प्रमुख रघुनाथ मेडगे ने कहा, ‘‘जब देश के प्रधानमंत्री इस (स्वच्छ भारत) अभियान में हिस्सा लेने के लिए हम जैसे आमलोगों को नामित करते हैं तो यह हमारे लिए गर्व की बात है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘5000 डब्बावालों की टीम ऑफिस में कामकाज करने वाले करीब-करीब दो लाख लोगों को रोजाना खाना पहुंचाती है.
हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हम मोदीजी के स्वच्छ भारत सपने को सच बनाने में यथासंभव सहयोग करें.’’ उन्होंने कहा कि डब्बावाले यह सुनिश्चित करने के लिए कठोर परिश्रम करेंगे कि लोगों को सड़कों पर एवं आवासीय कॉलोनियों में कूड़ा फैलाने के खतरों से अवगत कराया जाए.
मेडगे ने कहा, ‘‘हमारे एसोसिएशन के सदस्य प्रिंस चार्ल्स के न्यौते पर उनकी शादी में भी गए थे. हमने दुनिया देखी है और हमें मालूम है कि जब शहर साफ-सुथरे रखे जाते हैं तो वह कितने सुंदर दिखते हैं.’’ मोदी ने आज स्वच्छ भारत अभियान के लिए मुंबई के डब्बावालों के अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउटेंट्स ऑफ इंडिया, एनाडू और इंडिया टूडे ग्रूप समेत कुछ संगठनों को नामित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें