मणिपुर में उग्रवादी नेता की गोली मारकर हत्या
इंफाल : मणिपुर के सेनापति जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक शीर्ष कुकी उग्रवादी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी और दो बच्चों सहित तीन अन्य को घायल कर दिया. पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि उग्रवादी संगठन कुकी लिबरेशन आर्मी (केएलए) का सीखोहाओ खोंगसई उर्फ मार्विन अपनी पत्नी सहित चार अन्य लोगों के […]
इंफाल : मणिपुर के सेनापति जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक शीर्ष कुकी उग्रवादी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी और दो बच्चों सहित तीन अन्य को घायल कर दिया.
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि उग्रवादी संगठन कुकी लिबरेशन आर्मी (केएलए) का सीखोहाओ खोंगसई उर्फ मार्विन अपनी पत्नी सहित चार अन्य लोगों के साथ कल चूड़ाचंदपुर जिले से सैकुल जा रहा था. रास्ते में हथियारों से लैस तीन उग्रवादियों ने पुखाओ आहलुप चिंगया में उसकी कार को रोका.
सूत्रों ने बताया कि उग्रवादी खोंगसई को कार से बाहर खींचकर पास के जंगल में ले गए और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
सैकुल से मिली आधिकारिक खबर में कहा गया है कि उग्रवादियों ने खोंगसई की कार पर भी गोली चलाई जिसमें उसकी दो साल की बेटी जूकिम कुकी, पांच वर्षीय हाओमिंगलुंग (रिश्तेदार) और चालक एलेंग (24) घायल हो गया.
सूत्रों के अनुसार उग्रवादी नेता की पत्नी को इस घटना में कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केएलए सरकार के साथ शांति वार्ता की प्रक्रिया में शामिल है और कुछ समय से इसके कैडरों को स्वतंत्र रुप से घूमने फिरने की अनुमति है.