मोदी लहर ने दिलायी झारखंड और जम्मू-कश्मीर में भाजपा को बढ़तः शिवसेना

मुंबई: शिवसेना ने झारखंड और जम्मू-कश्मीर के चुनावों में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय ‘मोदी लहर’ को दिया है. शिवसेना ने कहा, जब विपक्षी पार्टियां धर्मांतरण के मुद्दे पर प्रदर्शन करने में व्यस्त थीं, इन दोनों राज्यों ने प्रधानमंत्री के विकास के एजेंडे को मंजूरी दी. शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित संपादकीय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 6:10 PM

मुंबई: शिवसेना ने झारखंड और जम्मू-कश्मीर के चुनावों में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय ‘मोदी लहर’ को दिया है. शिवसेना ने कहा, जब विपक्षी पार्टियां धर्मांतरण के मुद्दे पर प्रदर्शन करने में व्यस्त थीं, इन दोनों राज्यों ने प्रधानमंत्री के विकास के एजेंडे को मंजूरी दी.

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित संपादकीय में कहा गया है, ‘‘मोदी लहर जारी है जिसने झारखंड और जम्मू-कश्मीर में भाजपा को बड़ा चुनावी लाभ पहुंचाया. 14 साल बाद झारखंड एक स्थिर सरकार पाने जा रहा है और इसका श्रेय (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी और (भाजपा अध्यक्ष) अमित शाह को जाता है.’’ इसने कहा, ‘‘ऐसे वक्त में जब सभी विपक्षी पार्टियां धर्मांतरण के खिलाफ दिल्ली में एकजुट हो गई हैं और मोदी के खिलाफ जहर उगल रही हैं, वह (मोदी) अपने विकास के एजेंडा को दोनों राज्यों के लोगों के पास ले गए, जिसे लोगों ने स्वीकार किया.’’हाल ही में हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में 87 में से 25 सीटें हासिल कर भाजपा दूसरे नंबर पर रही जो इस मुस्लिम बहुसंख्यक राज्य में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
उसने झारखंड चुनाव में 81 में 42 सीटें (आजसू के साथ) हासिल कीं. संपादकीय में कहा गया कि जम्मू-कश्मीर में नयी सरकार के गठन की तैयारी कर रही पार्टियों को राज्य में काफी समय से लंबित समस्याओं को हल करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.शिवसेना ने कहा, ‘‘क्या कश्मीरी पंडित वहां (जम्मू-कश्मीर में) अपना घर फिर बनाने में सक्षम होंगे? क्या कश्मीर को एक बार फिर धरती का स्वर्ग कहा जाएगा? क्या राज्य में आतंकवादी गतिविधियां रुक जाएंगी? क्या पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ रुक जाएगी? हम कामना करते हैं कि नयी सरकार इन सभी सवालों का जवाब देने में सक्षम हो.’’

Next Article

Exit mobile version