असम:बाढ से 12 और गांव प्रभावित

गुवाहाटी : असम के बाढ प्रभावित बोंगाइगांव और शिवसागर जिलों में एक ओर जहां पानी घटा है वहीं नगांव में आज एक दर्जन और गांव इसकी चपेट में आ गया.असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा है, ‘‘नगांव जिले के सामगुड़ी राजस्व क्षेत्र के निचले क्षेत्र के 12 इलाकों में बाढ का पानी घुस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2013 9:16 PM

गुवाहाटी : असम के बाढ प्रभावित बोंगाइगांव और शिवसागर जिलों में एक ओर जहां पानी घटा है वहीं नगांव में आज एक दर्जन और गांव इसकी चपेट में आ गया.असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा है, ‘‘नगांव जिले के सामगुड़ी राजस्व क्षेत्र के निचले क्षेत्र के 12 इलाकों में बाढ का पानी घुस आया.’’फिलहाल, ढेमाजी, जोरहट, नगांव और मोरीगांव जिला बाढ की चपेट में है. कुल छह राहत शिविर चलाए जा रहे हैं और करीब 1500 लोगों ने शरण ले रखी है.

हालांकि, एएसडीएमए ने कहा कि माजुली समेत कुछ इलाकों में स्थिति पिछले 24 घंटे के दौरान सुधरी है. बोंगाइगांव और शिवसागर जिलों में पानी घटा है. यह भी खबर है कि जोरहट और ढुबरी जिलों में ब्रहमपुत्र और नुमालिगढ में धनसिड़ी व सोनितपुर जिले के एनटी रोड क्रॉसिंग में इसकी सहायक नदियां खतरे के स्तर से उपर बह रही है.

Next Article

Exit mobile version