वंजारा ने कहा कि हथियारों की जांच की जरुरत नहीं
अहमदाबाद: इशरत जहां एवं तीन अन्य के साथ मुठभेड़ मामले की जांच करने वाली पहली अधिकारी परीक्षिता राठौड़ ने सीबीआई से कहा कि निलंबित आईपीएस अधिकारी डी. जी. वंजारा ने उनसे कहा था कि उनके हथियारों की बैलिस्टिक जांच की जरुरत नहीं है. राठौड़ ने सीबीआई के समक्ष दी गवाही में कहा, डी. जी. वंजारा […]
अहमदाबाद: इशरत जहां एवं तीन अन्य के साथ मुठभेड़ मामले की जांच करने वाली पहली अधिकारी परीक्षिता राठौड़ ने सीबीआई से कहा कि निलंबित आईपीएस अधिकारी डी. जी. वंजारा ने उनसे कहा था कि उनके हथियारों की बैलिस्टिक जांच की जरुरत नहीं है.
राठौड़ ने सीबीआई के समक्ष दी गवाही में कहा, डी. जी. वंजारा ने मुङो निर्देश दिया था कि लॉगबुक्स जैसे दस्तावेजों को जुटाने की जरुरत नहीं है क्योंकि संबंधित पुलिस अधिकारी गवाह हैं और वह जानते हैं कि उन्होंने क्या किया है, इसलिए इसकी जरुरत नहीं है.
उन्होंने कहा, इसी तरह उन्होंने (वंजारा) कहा था कि पुलिस गोलीबारी हुई है इसलिए उनके हथियारों की बैलिस्टिक जांच की जरुरत नहीं है.