साहित्यकार नन्द चतुर्वेदी का निधन
उदयपुर : प्रख्यात साहित्यकार प्रोफेसर नन्द चतुर्वेदी का आज शाम यहां निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे. परिवार के एक सदस्य ने यह सूचना दी. उन्होंने बताया कि चतुर्वेदी के परिवार में चार पुत्र और दो पुत्रियां हैं. चतुर्वेदी को मीरा पुरस्कार, के के बिरला फाउन्डेशन का बिहारी पुरस्कार, अखिल भारतीय आकाशवाणी सम्मान, […]
उदयपुर : प्रख्यात साहित्यकार प्रोफेसर नन्द चतुर्वेदी का आज शाम यहां निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे. परिवार के एक सदस्य ने यह सूचना दी. उन्होंने बताया कि चतुर्वेदी के परिवार में चार पुत्र और दो पुत्रियां हैं.
चतुर्वेदी को मीरा पुरस्कार, के के बिरला फाउन्डेशन का बिहारी पुरस्कार, अखिल भारतीय आकाशवाणी सम्मान, लोक मंगल मुम्बई पुरस्कार जैसे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था. चतुर्वेदी ने विद्याभवन रुरल इन्टीट्यूट में हिन्दी के प्राध्यापक पद से अवकाशग्रहण किया था.