एक वीडियो के कारण विवाद में घिरे पीडीपी विधायक अशरफ मीर

श्रीनगर : उमर अब्दुल्ला को सोनावर विधानसभा सीट से हराने वाले पीडीपी विधायक मोहम्मद अशरफ मीर विवादों में घिर गए हैं. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कथित तौर पर चुनाव परिणाम वाले दिन एक ऑटोमैटिक राइफल से गोलियां चलाते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो ‘व्हाट्सएप’ जैसी सोशल नेटवर्किंग एप्प पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 3:27 PM

श्रीनगर : उमर अब्दुल्ला को सोनावर विधानसभा सीट से हराने वाले पीडीपी विधायक मोहम्मद अशरफ मीर विवादों में घिर गए हैं. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कथित तौर पर चुनाव परिणाम वाले दिन एक ऑटोमैटिक राइफल से गोलियां चलाते हुए नजर आ रहे हैं.

यह वीडियो ‘व्हाट्सएप’ जैसी सोशल नेटवर्किंग एप्प पर फैल गया है. इसमें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता अपने आवास पर एके 47 राइफल से कथित तौर गोलियां चलाते हुए नजर आ रहे हैं.
हालांकि मीर ने गोलियां चलाने से मना किया है और अपने राजनीतिक विरोधियों पर छेडछाड किया हुआ वीडियो लाने का आरोप लगाया.मीर ने बताया, ‘‘ मैंने कोई गोली नहीं चलाई. मेरी जीत के बाद वहां शोरगुल हो रहा था और मेरे एक निजी सुरक्षा अधिकारी की राइफल जमीन पर गिर गई थी जिसे मैंने उठाया और उसे वापस कर दिया.’’गौरतलब है कि मीर ने सोनावर विधानसभा सीट से उमर को 4,700 मतों के अंतर से हराया और जम्मू कश्मीर के ऐसे पहले नेता बन गए जिसने मौजूदा मुख्यमंत्री को हराया हो.

Next Article

Exit mobile version