संजय दत्त को बार बार छुट्टी मिलने जांच करायेगी महाराष्ट्र सरकार
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने 1993 के मुंबई बम विस्फोट कांड में कैद काट रहे अभिनेता संजय दत्त को बार बार छुट्टी दिए जाने की जांच का आज आदेश दिया. गृह राज्यमंत्री राम शिंदे ने कहा, ‘‘मुझे सूचना मिली है कि चार-पांच लोगों ने छुट्टी का अनुरोध किया और उनमें से वह (दत्त) ही एकमात्र ऐसे […]
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने 1993 के मुंबई बम विस्फोट कांड में कैद काट रहे अभिनेता संजय दत्त को बार बार छुट्टी दिए जाने की जांच का आज आदेश दिया.
गृह राज्यमंत्री राम शिंदे ने कहा, ‘‘मुझे सूचना मिली है कि चार-पांच लोगों ने छुट्टी का अनुरोध किया और उनमें से वह (दत्त) ही एकमात्र ऐसे हैं जिन्हें बार बार छुट्टी दी गयी. हमें यह पता करने की जरुरत है कि किस कानून के तहत उन्हें यह छुट्टी दी जाती है और यदि उन्हें यह सुविधा दी गयी है तो अन्य के सिलसिले में भी उसी कानून क्यों नहीं इस्तेमाल किया गया. ’’ शिंदे ने कहा, उन्होंने पुणे के उपमहानिरीक्षक (जेल) को जांच करने और रिपोर्ट देने को कहा है.
उन्होंने यहां कहा, ‘‘यदि संजय दत्त छुट्टी पर रिहा किए जाते हैं और अन्य नहीं, तो इस बात की जांच करने की जरुरत है कि किस आधार पर उन्हें छुट्टी दी गयी.’’ बम विस्फोट कांड में 55 वर्षीय अभिनेता ए के 56 राइफल अवैध रुप से रखने और उसे नष्ट करने के लिए दोषी ठहराए गए और उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई. सजा के दौरान उन्हें कई बार पैरोल पर रिहा किया गया. इसी क्रम में उन्हें बुधवार को यरवदा जेल प्रशासन ने 14 दिन की छुट्टी पर रिहा किया.