जम्मू कश्मीर में सरकार गठन पर चर्चा के लिये राज्यपाल ने पीडीपी, भाजपा को बुलाया

जम्मू:श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में नई सरकार के गठन को लेकर जारी अनिश्चितता के बीच राज्यपाल एन एन वोहरा ने आज पीडीपी और भाजपा को इस बारे में बातचीत करने के लिए आमंत्रित किया. चुनाव के बाद पीडीपी और भाजपा क्रमश: पहली और दूसरी सबसे बडी पार्टी के रुप में उभरी हैं लेकिन किसी को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 8:37 PM

जम्मू:श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में नई सरकार के गठन को लेकर जारी अनिश्चितता के बीच राज्यपाल एन एन वोहरा ने आज पीडीपी और भाजपा को इस बारे में बातचीत करने के लिए आमंत्रित किया.

चुनाव के बाद पीडीपी और भाजपा क्रमश: पहली और दूसरी सबसे बडी पार्टी के रुप में उभरी हैं लेकिन किसी को भी स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया है.

राजभवन के एक अधिकारी ने बताया कि वोहरा ने पीडीपी संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जुगल किशोर को ‘‘सरकार गठन के प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए’’ अलग अलग पत्र भेजे हैं.

भाजपा को 87 सदस्यीय विधानसभा में 25 सीटें जबकि पीडीपी को 28 सीटें मिली हैं. दोनों पार्टियों ने पिछले दो दिनों के दौरान साथ आने की संभावना पर चर्चा की है. यद्यपि इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि दोनों दलों के बीच बातचीत किस हद तक आगे बढी है.

वहीं दोनों अन्य प्रमुख पार्टियां नेशनल कान्फ्रेंस (15 सीट) और कांग्रेस (12 सीट) भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए अपना प्रयास जारी रखे हुए हैं. दोनों ने पीडीपी को समर्थन की पेशकश की है जिसने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है.

Next Article

Exit mobile version