मनी लाउंड्रिंग मामला : मजीठिया ने कहा, उनका मीडिया ट्रायल किया जा रहा है

जालंधर : मनी लाउंड्रिंग के मामले में फंस चुके पंजाब के राजस्‍व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने आरोप लगाया है कि जांच में सहयोग करने के बाद भी उनका मीडिया ट्रायल किया जा रहा है. प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के बाद मजीठिया ने आज कहा कि वह ईडी की पूरी सहायता कर रहे हैं लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 11:30 PM

जालंधर : मनी लाउंड्रिंग के मामले में फंस चुके पंजाब के राजस्‍व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने आरोप लगाया है कि जांच में सहयोग करने के बाद भी उनका मीडिया ट्रायल किया जा रहा है. प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के बाद मजीठिया ने आज कहा कि वह ईडी की पूरी सहायता कर रहे हैं लेकिन उनका ‘मीडिया ट्रायल’ किया जा रहा है.

मजीठिया ने कहा है कि उन्होंने बहुत कम समय में बुलाये जाने के बावजूद केंद्रीय एजेंसी को पूरा सहयोग दिया क्योंकि वह जांच में शामिल होने के इच्छुक थे और सच्चाई लोगों के सामने लाना चाहते हैं. मंत्री ने कहा कि उन्होंने 19 दिसंबर को समन मिलने के बाद से अति सक्रिय तरीके से काम किया है.

उन्होंने यहां एक बयान में कहा, मैं (पंजाब) विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र में व्यस्त था और तीन दिन की छुट्टी भी थी. मैं अधिक समय मांग सकता था, लेकिन मैं पहली बार में ही एजेंसी के सामने पेश हुआ. मंत्री ने कहा कि उन्होंने पहले ही दिन से इस बात का जिक्र किया है कि सच्चाई सामने आनी चाहिए और इसी के चलते वह इस मुद्दे पर जांच में तेजी लाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, इससे पहले पांच केंद्रीय एजेंसियां संप्रग शासन के दौरान जांच कर चुकी है और इसमें कुछ नहीं पाया. मैं पिछले एक साल से रोज रोज हो रहे मीडिया ट्रायल को अब बंद करना चाहता हूं. इसी कारण में इस मुद्दे पर किसी भी सवाल का यथा संभव जल्द से जल्द जवाब देना चाहता हूं.

Next Article

Exit mobile version