उत्तर भारत में कडाके की ठंड, कोहरे के कारण कई ट्रेने लेट
नयी दिल्ली : उत्तर भारत में कडाके की सर्दी का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार नए साल तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी. आज सुबह दिल्ली में मौसम ने अचानक करवट ली और आठ बजे के बाद घना कोहरा छाने लगा. दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में शीतलहर से फिलहाल काई राहत नहीं […]
नयी दिल्ली : उत्तर भारत में कडाके की सर्दी का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार नए साल तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी. आज सुबह दिल्ली में मौसम ने अचानक करवट ली और आठ बजे के बाद घना कोहरा छाने लगा. दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में शीतलहर से फिलहाल काई राहत नहीं मिलेगी.
उत्तर प्रदेश में सबसे ठंडा आगरा का रिकार्ड किया गया. यहां का तापमान 3 डिग्री, शिमला में 3 डिग्री, श्रीनगर -4 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है. कोहरे के कारण दिल्ली से अन्य राज्यों में जाने वाली ट्रेन लेट हो गई है. कानपुर जाने वाली शताब्दी 15 घंटे, दरभंगा जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी 21 घंटे, आनंदविहार-हटिया 7 घंटे, पटना जनसाधारण 13 घंटे लेट चल रही है.
राजधानी दिल्ली में ठंड के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है वहीं हरियाणा में पारा काफी नीचे लुढक गया और राज्य में दो व्यक्तियों की ठंड से मौत हो गयी.
देश के उत्तरी भागों में घने कोहरे के चलते करीब 100 ट्रेनें या तो रद्द कर दी गयीं या विलंब से चल रही हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह गजब की ठंड थी। न्यूनतम तापमान इस सीजन के औसत से दो डिग्री कम 6.3 डिग्री सेल्सियस था, जबकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा.
दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में कहीं मध्यम तो कहीं घना कोहरे होने के कारण रेल एवं सडक यातायात अवरुद्ध रहा। आठ ट्रेनें रद्द कर दी गयीं जबकि 79 विलंब से चल रही हैं. कई ट्रेनों का समय बदलना पडा. पंजाब और हरियाणा में हाड कंपाने वाली ठंड पड रही है जहां अधिकतर स्थानों पर पारा लुढक गया. अंबाला में दो अज्ञात भिखारियों के ठंड से मर जाने की आशंका है. पुलिस ने शव बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पंजाब एवं हरियाणा में आज तडके घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण इन राज्यों में पिछले कई दिन से सडक, रेल और विमान यातायात प्रभावित है. चंडीगढ में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहा. हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अंबाला में 5.9 डिग्री और करनाल में छह डिग्री तक पारा लुढका. पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री रहा.
उत्तर प्रदेश में भी भयंकर जाडा और घना कोहरा रहा। मौसम विभाग के अनुसार वाराणसी, फैजाबाद, कानपुर, लखनउ, मुरादाबाद और आगरा संभागों में रात का तापमान काफी नीचे चला गया. राज्य में आगरा 3.3 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. राजस्थान के भी कई हिस्सों में भयंकर सर्दी पड रही है. राज्य में कोहरे के चलते चार ट्रेनें रद्द कर दी गयीं जबकि 15 से अधिक ट्रेनें देर से चल रही हैं. पिलानी में 1.3 डिग्री, चुरु में 1.5 डिग्री और जयपुर में 5.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.