वीजा ऑन एराइवल से गोवा में बढी पर्यटकों की संख्या

पणजी : दाबोलिम में गोवा हवाई अड्डे पर आगमन पर वीजा (वीजा ऑन एराइवल) सुविधा शुरू होने के एक सप्ताह बाद 25 दिसंबर तक 1091 वीजा जारी किये गए. अधिकारियों ने आज इस आशय की जानकारी दी. हवाई अड्डा अधिकारियों ने दावा किया कि 17 दिसंबर 2014 को आगमन पर वीजा के प्रभावी होने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 12:11 PM

पणजी : दाबोलिम में गोवा हवाई अड्डे पर आगमन पर वीजा (वीजा ऑन एराइवल) सुविधा शुरू होने के एक सप्ताह बाद 25 दिसंबर तक 1091 वीजा जारी किये गए. अधिकारियों ने आज इस आशय की जानकारी दी.

हवाई अड्डा अधिकारियों ने दावा किया कि 17 दिसंबर 2014 को आगमन पर वीजा के प्रभावी होने के बाद औसतन 100 वीजा जारी किये गए.
सहायक निदेशक एवं मुख्य आव्रजन अधिकारी अरविंद कुमार एच नायर ने कहा कि पिछले 10 दिनों में संख्या तिगुणी हो गई है और अगले कुछ दिनों में इसमें और वृद्धि होने की उम्मीद है.
आंकडों के अनुसार, रुसी नागरिकों को सबसे अधिक आगमन पर वीजा प्राप्त हुए हैं. रूस के 595, यूक्रेन के 430, अमेरिका के 25, जर्मनी के 15, संयुक्त अरब अमीरात के 7, आस्ट्रेलिया के 4, फिलीपीन के 4, इस्राइल के 3, जार्डन के 3, न्यूजीलैंड के 2, ब्राजील, फिनलैंड, केन्या, नार्वे और सिंगापुर के 1.1 नागरिकों को वीजा आन अराइवल जारी किये गए हैं.

Next Article

Exit mobile version