नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय कांग्रेस नेता सज्जन कुमार और अन्य द्वारा अलग अलग दाखिल विभिन्न याचिकाओं पर कल अपना फैसला सुनाएगा. इन याचिकाओं में 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान छह लोगों की हत्या से जुड़े एक मामले में उनके खिलाफ आरोप तय करने के निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी गयी है.
दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में हत्याओं से जुडे मामले में आरोप तय किए जाने के खिलाफ कांग्रेस नेता के अलावा सहआरोपी वेद प्रकाश, ब्रह्मानंद गुप्ता आदि ने भी उच्च न्यायालय में याचिकाएं दाखिल की थीं. न्यायमूर्ति सुरेश कैत ने 29 अप्रैल को फैसला टाल दिया था और कहा था कि इस मामले में और सुनवाई की जरुरत है. अदालत ने 24 मई को एक बार फिर फैसला सुरक्षित रख लिया था. इसके पहने दंगापीड़ित के वकील ने कुमार और सहआरोपियों के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र का अतिरिक्त आरोप तय किए जाने की मांग की थी.
शिकायतकर्ता शीला कौर ने भी उच्च न्यायालय से अपील की और मामले में कुमार तथा चार अन्य के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र का आरोप लगाए जाने की मांग की. कुमार के वकील ने इसका विरोध करते हुए कहा कि किसी गवाह ने यह आरोप नहीं लगाया कि नेता ने अन्य के साथ अपराध को अंजाम देने के लिए साजिश की थी.