छत्तीसगढ़ के नक्सली को मप्र पुलिस ने किया गिरफ्तार

बालाघाट (मप्र) : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सक्रिय रहा एक पूर्व नक्सली भारत पिता पन्नूलाल (30) को कल मध्यप्रदेश पुलिस ने उसके गांव भावे से गिरफ्तार कर आज बालाघाट जिले के लांजी पुलिस थाना लाया गया है. बालाघाट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के पी खरे ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2013 11:03 PM

बालाघाट (मप्र) : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सक्रिय रहा एक पूर्व नक्सली भारत पिता पन्नूलाल (30) को कल मध्यप्रदेश पुलिस ने उसके गांव भावे से गिरफ्तार कर आज बालाघाट जिले के लांजी पुलिस थाना लाया गया है.

बालाघाट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के पी खरे ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से कल सूचना प्राप्त हुई थी कि, उक्त नक्सली अपने निवास ग्राम भावे में आया हुआ है. इस सूचना पर चौकी सालेटेकरी में तैनात हॉक फोर्स ग्रुप नंबर 12 को निर्देशित कर योजनाबद्घ घेराबंदी ऑपरेशन हेतु रवाना किया गया.

उन्होंने कहा कि पुलिस पार्टी द्वारा सूझबूझ के साथ उक्त नक्सली को पकड़कर थाना लांजी लाया गया, जहां पूछताछ करने पर नक्सली द्वारा पूर्व में टांडा एवं मलाजखण्ड दलम में रहकर पुलिस मुठभेड़ की घटनाओं में शामिल रहना बताया है.

उल्लेखनीय है कि बालाघाट जिले में पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर के मार्गदर्शन में इन दिनों नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. आईजी खरे ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ की जा रही है और उससे कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version