स्वाइन फ्लू से महिला की मौत, अस्पताल में अलर्ट

नयी दिल्ली: दिल्ली में स्वाइन फ्लू से एक महिला के निधन के बाद अस्पताल में अलर्ट जारी कर दिया गया है अस्पताल को उचित कदम उठाने के साथ ही स्वाइन फ्लू के मरीजों के इलाज में सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया है. दिल्ली शहर में इस वर्ष एच1एन1 के 32 पुष्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 8:47 PM

नयी दिल्ली: दिल्ली में स्वाइन फ्लू से एक महिला के निधन के बाद अस्पताल में अलर्ट जारी कर दिया गया है अस्पताल को उचित कदम उठाने के साथ ही स्वाइन फ्लू के मरीजों के इलाज में सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया है.

दिल्ली शहर में इस वर्ष एच1एन1 के 32 पुष्ट मामले सामने आने के बीच दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने कहा कि कोई ‘‘प्रकोप’’ नहीं है.स्वास्थ्य सचिव एस सी एल दास ने कहा, ‘‘दिल्ली ने एक जनवरी से अभी तक एच1एन1 के 32 मरीज सामने आये हैं. मृत महिला की जांच की पुष्ट रिपोर्ट नहीं मिली है और पुष्टि के लिए उसके नमूने को सेंट्रल लैब भेजा जाएगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस वर्ष पैमाना हल्का है और रुप गैर उग्र है. 2013 में एच1एन1 के 1511 मामले सामने आये और 16 मौतें हुई. स्वाइन फ्लू मरीजों की जांच के लिए सभी निर्दिष्ट 22 अस्पताल पूरी तरह से तैयार हैं तथा स्वास्थ्य निदेशालय सेवाओं ने टैमीफ्लू कैप्सूल और सिरप के स्टॉक की समीक्षा की है और उसे पर्याप्त पाया है.’’ उन्होंने कहा, सभी अस्पतालों के साथ मानक प्रोटोकाल उपलब्ध हैं और दैनिक निगरानी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version