केजरीवाल पर रैली के दौरान फेंका गया पत्थर

नयी दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के तिगडी इलाके में आज एक रैली के दौरान एक युवक ने आम आदमी पार्टी के समन्वयक अरविन्द केजरीवाल पर एक पत्थर फेंका लेकिन केजरीवाल को चोट नहीं लगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने हमले के लिए भाजपा को दोषी ठहराया है. केजरीवाल देवली विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 10:00 PM

नयी दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के तिगडी इलाके में आज एक रैली के दौरान एक युवक ने आम आदमी पार्टी के समन्वयक अरविन्द केजरीवाल पर एक पत्थर फेंका लेकिन केजरीवाल को चोट नहीं लगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने हमले के लिए भाजपा को दोषी ठहराया है.

केजरीवाल देवली विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित कर रहे थे जब उनपर युवक ने पत्थर फेंका. आरोपी की उम्र 20-30 के बीच है. उसने जो पत्थर फेंका था वह केजरीवाल के मंच से थोडा पहले गिर गया.
घटना को लेकर केजरीवाल ने कहा, ‘‘भाजपा डरी हुई है और बेचैन हो गयी है जिस वजह से इस तरह की गतिविधियों का सहारा ले रही है.’’ बाद में उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मेरे उपर देवली जनसभा में आज एक व्यक्ति ने एक पत्थर फेंका. भाजपा बहुत डरी हुई है? हिंसा का सहारा ले रही है? मैं पत्थर फेंकने वाले लडके के अच्छे के लिए कामना करता हूं.’’ युवक को जनसभा में तैनात पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version