इंदौर में सफेद बाघ की कोबरा के डंसने से हो गयी मौत

इंदौर : इंदौर के कमला नेहरू प्राणी उद्यान में शनिवार को तड़के एक कोबरा सांप ने सफेद बाघ को डंस लिया, जिससे बाघ की मौत हो गयी. प्राणी उद्यान के प्रभारी डॉ उत्तम यादव के अनुसार, सुबह उद्यान के कर्मचारियों ने तीन वर्षीय सफेद बाघ रज्जन को उसके पिंजरे से मरा हुआ पाया. कर्माचारियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 5:18 AM
इंदौर : इंदौर के कमला नेहरू प्राणी उद्यान में शनिवार को तड़के एक कोबरा सांप ने सफेद बाघ को डंस लिया, जिससे बाघ की मौत हो गयी. प्राणी उद्यान के प्रभारी डॉ उत्तम यादव के अनुसार, सुबह उद्यान के कर्मचारियों ने तीन वर्षीय सफेद बाघ रज्जन को उसके पिंजरे से मरा हुआ पाया. कर्माचारियों को वहीं पिंजरे में एक कोबरा सांप भी घायल हालत में मिला है.
यादव ने आशंका जतायी कि रात में सांप और बाघ में संघर्ष हुआ होगा. इसमें सांप ने बाघ को डंस लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि रज्जन को कुछ ही दिन पहले भिलाई से वहां लाया गया था. यादव के अनुसार, बाघ के शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया है, जिसमें उसकी मौत जहर से होने की पुष्टि हुई है.
भिलाई में बाघ रज्जन की मौत की खबर मिलने से उससे जुड़े लोग आहत हो गये. कुछ ही दिन पहले यहां पर उससे जुड़े लोगों ने उसे पाल पोस कर इंदौर भेजा था. रज्जन का जन्म अगस्त 2013 में हुआ था. 19 नवंबर 2014 को उसे इंदौर भेजा गया था. वह बचपन से ही बहुत चंचल था.

Next Article

Exit mobile version