शीघ्र शुरू होगा जयपुर मेट्रो का सफर
जयपुर : जयपुर मेट्रो के प्रथम चरण के तहत बड़ी चौपड़ से चांदपोल और चांदपोल से मानसरोवर का तक का सफर शीघ्र ही शुरू हो जाएगा.दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने कल यहां जयपुर मेट्रो के फेज-1 में बडी चौपड़ से चांदपोल तथा चांदपोल से मानसरोवर का दौरा किया था जिसके बाद यह […]
जयपुर : जयपुर मेट्रो के प्रथम चरण के तहत बड़ी चौपड़ से चांदपोल और चांदपोल से मानसरोवर का तक का सफर शीघ्र ही शुरू हो जाएगा.दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने कल यहां जयपुर मेट्रो के फेज-1 में बडी चौपड़ से चांदपोल तथा चांदपोल से मानसरोवर का दौरा किया था जिसके बाद यह संकेत मिले हैं.
सिंह ने जयपुर मेट्रो के भूमिगत चरण 1-बी का दौरा बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ से शुरु किया. उन्होंने यहां पर बनाये जाने वाले नये भूमिगत स्टेशन तथा अन्य सुविधाओं की तकनीकी समीक्षा की तथा कार्यरत एजेन्सी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने के बाद चांदपोल पर तैयार किये जा रहे लॉन्चिंग शाफ्ट का निरीक्षण किया. सिंह ने कार्य की प्रगति पर संतोष जाहिर किया.
दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक ने जयपुर मेट्रो के चरण 1-ए चांदपोल से मानसरोवर का दौरा ट्रेन से किया. इस दौरान उन्होंने सभी स्टशनों का निरीक्षण किया तथा डीएमआरसी के अधिकारियों को कार्य की गति बढाने के निर्देश दिये.
इस दौरे में सिंह के साथ जयपुर मेट्रो के परियोजना निदेशक अश्विनी सक्सेना, निदेशक ऑपरेशन एवं सिस्टम्स सी एस जीनगर, परियोजना समन्वय महाप्रबन्धक अखिलेश सक्सेना, डीएमआरसी के मुख्य परियोजना प्रबन्धक अतुल गाडगिल तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे.