मुंबई : मुंबई में डांस बार फिर खुलेंगे, इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है.अपने आदेश में सुप्रीमकोर्ट ने मुंबई हाईकोर्ट के उस फैसले को सही ठहराया है जिसमें कोर्ट ने यह व्यवस्था थी कि मुंबई में डांस बार खुलेंगे.
सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला महाराष्ट्र सरकार के लिए एक झटका है, क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के सभी डांस बार को बंद करवा दिया था. सरकार के इस निर्णय से एक ओर जहां बार मालिकों को भारी नुकसान हो रहा था, वहीं बार में काम करने वाली हजारों बार बालाओं के सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गयी थी.
गौरतलब है कि 2005 में महाराष्ट्र सरकार ने डांस बार को बंद कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर खुशी जताते हुए बार मालिक एसोसियेशन के अध्यक्ष मंजीत सिंह शेट्ठी ने कहा कि यह बार में नाचने वाले गरीब लड़कियों की दुआओं का असर है.