असम हिंसा: राजनाथ ने गोगोई से राहत अभियान पर चर्चा की

नयी दिल्ली : हिंसा के बीच रविवार का दिन असम के लिए शांतिपूर्ण रहा. हिंसा प्रभावित निचले असम के जिलों में स्थिति में सुधार हो रही है और शुक्रवार से कोई नहीं घटना नहीं हुई है. मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा कि एनडीएफबी (एस) उग्रवादियों के हमले में 81 लोगों की मौत के परिप्रेक्ष्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 4:15 AM

नयी दिल्ली : हिंसा के बीच रविवार का दिन असम के लिए शांतिपूर्ण रहा. हिंसा प्रभावित निचले असम के जिलों में स्थिति में सुधार हो रही है और शुक्रवार से कोई नहीं घटना नहीं हुई है. मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा कि एनडीएफबी (एस) उग्रवादियों के हमले में 81 लोगों की मौत के परिप्रेक्ष्य में विश्वास बहाली के उपाय आवश्यक हैं.

इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से राज्य के हिंसा प्रभावित इलाकों में जारी राहत अभियान को लेकर चर्चा की. टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान गृह मंत्री ने असम सरकार को आश्वस्त किया कि बोडो के बागी समूह एनडीएफबी द्वारा की गई हिंसा से प्रभावित लोगों को हरसंभव सहयोग मुहैया करायी जाएगी.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सिंह ने केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी को निर्देश दिया कि असम में राहत शिविरों में सुविधाओं की कमी के बारे में आ रही खबरों पर गौर करें. गत मंगलवार और बुधवार को एनडीएफबी के हमले और इसके जवाब में हुई हिंसा में 80 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. गृह मंत्री ने बुधवार और वृहस्पतिवार को असम के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया था.

Next Article

Exit mobile version