17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत- म्यांमा सीमा पर उग्रवादी संगठनों के बीच गोलीबारी

इम्फाल : म्यांमा की सीमा से सटे मणिपुर के उखरल जिले में एक उग्रवादी संगठन के साथ संघर्ष में एनएससीएन–आईएम के एक संदिग्ध उग्रवादी की मौत हो गई है.जिले से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नेशनल सोशलिस्ट कौंसिल ऑफ नगालैंड–इसाक मुइवा(एनएससीएन–आईएम )के संदिग्ध कार्यकर्ताओं ने कल वांगली गांव के सामुदायिक भवन पर हमला कर दिया जहां […]

इम्फाल : म्यांमा की सीमा से सटे मणिपुर के उखरल जिले में एक उग्रवादी संगठन के साथ संघर्ष में एनएससीएनआईएम के एक संदिग्ध उग्रवादी की मौत हो गई है.जिले से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नेशनल सोशलिस्ट कौंसिल ऑफ नगालैंडइसाक मुइवा(एनएससीएनआईएम )के संदिग्ध कार्यकर्ताओं ने कल वांगली गांव के सामुदायिक भवन पर हमला कर दिया जहां उसके प्रतिद्वंद्वी समूह के कुछ सदस्य आराम कर रहे थे.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कई घंटों तक चली गोलीबारी में एनएससीएनआईएम के एक उग्रवादी की मौत हो गई. इस दौरान प्रतिद्वंद्वी संगठन के भी दो उग्रवादी घायल हो गए जिन्हें एनएससीएनआईएम के संदिग्ध उग्रवादी किसी अज्ञात स्थान पर ले गए.मुठभेड़ के बाद दोनों संगठनों के सदस्य निकटवर्ती घने जंगल में भाग गए.

कासोम खुल्लेन उपमंडल के पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस बात की जांच की जाएगी कि क्या इन उग्रवादियों ने हाल में म्यांमा की ओर से घुसपैठ की थी या नहीं. वांगली इसी उप मंडल के अधीन आता है.पुलिस ने बताया कि मणिपुर में उखरल और चंदेल जिलों के भारतम्यांमा सीमावर्ती इलाकों में कई उग्रवादी संगठन सक्रिय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें