नयी दिल्ली : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कल रात हुए बेंगलुरुबम विस्फोट मामले में आज अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, एनआइए प्रमुख शरद कुमार, आइबी प्रमुख शामिल होंगे.वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजेजु ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि यह घटना आतंकी हमला ही है. उन्होंने इस बात को खारिज नहीं किया कि इस मामले की जांच एनआइए से करवायी जा सकती है.
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को इसकी जानकारी पहले ही हो गई थी और पुलिस इस मामले को लेकर सतर्क भी थी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने भी स्वीकार किया है इस मामले में खुफिया सूचना थी.उधर, बेंगलुरु सेंट्रल के डीसीपी संदीप पाटील ने कहा है कि इस मामले में जांच के लिए बेंगलुरु पुलिस की टीम चेन्नई व पुणो के दौरे पर जायेगी.उधर, बेंगलुरु सेंट्रल के डीसीपी संदीप पाटील ने कहा है कि इस मामले में जांच के लिए बेंगलुरु पुलिस की टीम चेन्नई व पुणो के दौरे पर जायेगी.
इधर,गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजु ने बयान देते हुए इसे आतंकी हमला करार दिया. उन्होंने अंदेशा जताया कि यह काम सिमी के भगोड़े आतंकवादियों का हो सकता है. हालांकि अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
हालांकि उन्होंने इस बात रसे इनकार नहीं किया कि मामले की जांच एनआइए से की जा सकती है लेकिन कहा कि इस बात का फैसला गृहमंत्री लेंगे. रिजिजू ने कहा कि केंद्र सरकार कर्नाटक सरकार का इस मामले में पूरा सहयोग करेगी.
अभी तक पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है लेकिन घटना के संबंध में तथ्य आने के बाद इसे एनआइए को सौंपा जा सकता है.
इस घटना के बाद दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और पुणे भी निशाने पर हो सकते हैं. हैदराबाद पुलिस ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है.