Advertisement
IIT DELHI के निदेशक को स्वामी या सचिन तेंदुलकर मामले में कोई निर्देश नहीं दिया गया : HRD
नयी दिल्ली : आइआइटी दिल्ली के निदेशक रघुनाथ शेवगांवकर के इस्तीफे मामले पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बयान देते हुए कहा है कि उसने सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट अकादमी के लिए जमीन देने और भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी का बकाया देने के लिए आइआइटी दिल्ली को कोई निर्देश नहीं दिया.मंत्रालयने इस तरह की मीडियो […]
नयी दिल्ली : आइआइटी दिल्ली के निदेशक रघुनाथ शेवगांवकर के इस्तीफे मामले पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बयान देते हुए कहा है कि उसने सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट अकादमी के लिए जमीन देने और भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी का बकाया देने के लिए आइआइटी दिल्ली को कोई निर्देश नहीं दिया.मंत्रालयने इस तरह की मीडियो रिपोर्टो को सिरे से खारिज किया है और खबरों को तथ्य विहीन बताया है.
मंत्रालयका यह स्पष्टीकरण मीडिया में आयी इन खबरों के बाद आया है कि आइआइटी, दिल्ली के निदेशक रघुनाथ शेवगांवकर ने इन दोनों मुद्दों पर सरकार के दबाव का विरोध करते हुए इस्तीफा दे दिया है. मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने अपने बयान में कहा है कि उसने भाजपा नेतासुब्रह्मण्यमस्वामी के बकाये का भुगतान करने और सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट अकादमी के लिए भूमि आवंटित करने के लिए आइआइटी, दिल्ली को कोई निर्देश नहीं दिया.
इस विषय में मीडिया रिपोर्टो में कहा गया है कि श्री स्वामी के लगभग 70 लाख रुपये का वेतन बकाया को जारी करने के लिएमंत्रालयआइआइटी निदेशक पर दबाव बना रहा था. श्री स्वामी 1972 से 1991 के बीच आइआइटी में शिक्षक रहे हैं.मंत्रालयने इस दावे को भी खारिज किया कि आइआइटी को सचिन तेंदुलकर को जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं.मंत्रालयने कहा है कि ये खबरें तथ्यात्मक रूप से गलत हैं और इस मामले में मंत्रलय को अनावश्यक घसीटा जा रहा है. उधर, सचिन तेंदुलकर ने भी कहा है कि उनकी क्रिकेट अकादमी खोलने की कोई योजना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement