Loading election data...

प्रधानमंत्री मोदी निर्भया के परिजनों से करेंगे मुलाकात

बलिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्भया के परिजनों से मुलाकात करेंगे. दो साल पहले निर्भया की इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. लड़की के पिता ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के लिये समय मांगा था. उनके पास कल प्रधानमंत्री कार्यालय से एक अधिकारी का फोन आया, जिसने उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 6:16 PM

बलिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्भया के परिजनों से मुलाकात करेंगे. दो साल पहले निर्भया की इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. लड़की के पिता ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के लिये समय मांगा था. उनके पास कल प्रधानमंत्री कार्यालय से एक अधिकारी का फोन आया, जिसने उन्हें बताया कि प्रधानमंत्री जल्द ही उनसे मुलाकात करेंगे. यह भेंट कब होगी, इसका ब्यौरा उन्हें जल्द ही मिल जाएगा.

दक्षिणी दिल्ली में 16 दिसम्बर 2012 को एक बस में छह लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार का शिकार बनी ‘निर्भया’ की मौत इलाज के दौरान 13 दिन बाद 29 दिसम्बर को हो गयी थी. आज उसकी दूसरी पुण्यतिथि है. उस 23 वर्षीय मेडिकल छात्रा के साथ हुई बर्बरता के बाद पूरा देश महिलाओं के प्रति अपराधों के खिलाफ उद्वेलित हो गया था.
बलिया स्थित मेडवार कलां के मूल निवासी ‘निर्भया’ के पिता ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्हें लोकसभा चुनाव के समय भाजपा द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किये गये वादों को याद दिलाएंगे और बताएंगे कि सरकार ने भले ही कई कानून बना दिये हों, लेकिन महिलाओं के साथ बर्बर घटनाएं थम नहीं रही हैं.
उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री से अनुरोध करेंगे कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कठोरतम कदम उठाए. लड़की के पिता ने उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सख्त नाराजगी जाहिर की.
उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की मृत्यु के बाद उनके गांव पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश ने ग्राम के विकास को लेकर अनेक घोषणाएं की थीं लेकिन दो साल गुजर जाने के बावजूद उनमें से एक भी एलान पर अमल नहीं हुआ. निर्भया की मां ने भी समाज और कानून को लेकर गंभीर सवाल खड़े किये उन्होंने कहा समाज में अगर बदलाव हो गया तो आधे से ज्यादा अपराध कम हो जायेंगे. समाज से आग की लपटें उठ रही है, इसलिए अपराध बढ़ रहे हैं.
कानून प्रकिया में अगर बदलाव हुए हैं तो उस पर जल्द से जल्द अमल करने की जरूरत है. हमारी मांगें सरकार से आज भी वही है सरकार कम उम्र के किशोरों पर सख्ती ना करके उन्हें बढ़ावा दे रही है. हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वक्त मांगा है वह देश में अच्छा काम कर रहे हैं हमें उम्मीद है कि हमारी आवाज भी सुनेंगे. हम चाहते हैं कि स्वच्छ भारत के साथ अपराध मुक्त भारत का भी सपना पूरा होना चाहिए

Next Article

Exit mobile version