दिल्ली में जून 2014 तक की अवैध कॉलोनियों को नियमित करेगी सरकार
नयी दिल्लीः नरेंद्र मोदी सरकार ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अवैध कॉलोनियों में रहने वालों को एक बड़ा तोहफा दिया है. सरकार के इस फैसले के तहत अवैध कॉलोनियों को नियमति करने की समयसीमा बढ़ा दी. इस फैसले के बाद अब एक जून 2014 तक की सभी अवैध कॉलोनियां नियमित होंगी. सरकार […]
नयी दिल्लीः नरेंद्र मोदी सरकार ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अवैध कॉलोनियों में रहने वालों को एक बड़ा तोहफा दिया है. सरकार के इस फैसले के तहत अवैध कॉलोनियों को नियमति करने की समयसीमा बढ़ा दी. इस फैसले के बाद अब एक जून 2014 तक की सभी अवैध कॉलोनियां नियमित होंगी.
सरकार के इस फैसले के बाद आम आदमी पार्टी ने कई सवाल खड़े कर दिये. आप नेता मनीष सिसोदिया ने टि्वट करते हुए सरकार के इस निर्णय को जनता के साथ किया गया क्रूर मजाक बताया. उन्होंने भाजपा से सवाल किया,क्या बीजेपी बताएगी कि इस कैबिनेट प्रस्ताव के दम पर मकानों के नक्शे कब पास होने लगेंगे. उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए इसका जवाब भी दे दिया उन्होंने लिखा, मेरा दावा है कि अगले पांच साल में भी यह नहीं होगा.
केंद्र सरकार इन कॉलोनियों के साथ वही क्रूर मजाक कर रही है जो शीला दीक्षित ने किया था। 4/6
— Manish Sisodia (@msisodia) December 29, 2014