24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगलूर विस्फोट के बाद दिल्ली और मुंबई में सुरक्षा प्रबंध कड़े

नयी दिल्ली : बेंगलुरु विस्फोट के बाद नववर्ष जश्न को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी एवं मुंबई में पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है तथा ऐसी किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के प्रबंध चाक-चौबंद कर दिये गये हैं. दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने आज निवासियों को आश्वस्त किया […]

नयी दिल्ली : बेंगलुरु विस्फोट के बाद नववर्ष जश्न को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी एवं मुंबई में पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है तथा ऐसी किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के प्रबंध चाक-चौबंद कर दिये गये हैं. दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने आज निवासियों को आश्वस्त किया और उनका सहयोग मांगा.

उन्होंने कहा कि उन्होंने बेंगलूर विस्फोट को बहुत गंभीरता से लिया है और अपने अधिकारियों से सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करने को कहा है. उन्होंने कहा, ‘हम दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम सभी सुरक्षा उपाय कर रहे हैं तथा घबराने की कोईर् जरुरत नहीं है. लोगों को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि के लिए सतर्क रहना चाहिए.’

मुंबई पुलिस ने वित्तीय राजधानी में हाई अलर्ट घोषित किया है और नववर्ष के जश्नों को देखते हुए सुरक्षा प्रबंध कडे कर दिये हैं. शहर एवं रेलवे पुलिस बल को भी नववर्ष की पूर्व संध्या जश्नों पर अपराध या आतंक के किसी भी कृत्य को रोकने या उससे मुकाबला करने के लिए सतर्क कर दिया गया है.

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता एवं उपायुक्त धनंजय कुलकर्णी ने बताया, ‘हमने बेंगलुरु विस्फोट की पृष्ठभूमि में सुरक्षा खतरे के अलर्ट के स्तर को बढा दिया है तथा हाई अलर्ट घोषित किया गया है. कडी चौकसी बरती जायेगी. आतंकवादी गतिविधियों को रोकने एवं महिलाओं की सुरक्षा पर जोर रहेगा विशेषकर रात के समय में.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें