बेंगलुरु विस्फोट मामला : सूचना देने वाले को 10 लाख इनाम की घोषणा

बेंगलुरु: पुलिस ने चर्च स्ट्रीट में हुए बम ब्लास्ट मामले में सुराग देने वाले को 10 लाख का इनाम देने की घोषणा की है. चर्च स्ट्रीट में रविवार रात 8.30 बजे बम ब्लास्ट हुआ था जिसमें एक महिला की मौत और तीन लोग घायल हो गए थे. पुलिस महानिदेशक एमएन रेड्डी ने मीडिया से बातचीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 11:16 AM

बेंगलुरु: पुलिस ने चर्च स्ट्रीट में हुए बम ब्लास्ट मामले में सुराग देने वाले को 10 लाख का इनाम देने की घोषणा की है. चर्च स्ट्रीट में रविवार रात 8.30 बजे बम ब्लास्ट हुआ था जिसमें एक महिला की मौत और तीन लोग घायल हो गए थे.

पुलिस महानिदेशक एमएन रेड्डी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बम ब्लास्ट मामले में किसी भी प्रकार की जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये इनाम में दिए जाएंगे और सूचना देने वाले शख्स की पहचान गुप्त रखी जाएगी.
रेड्डी ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि लोगों को अब डरने की कोई जरूरत नहीं है. शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और दुबारा इस तरह की घटना होने की कोई रिपोर्ट नहीं है. उन
उन्होंने बताया कि शहर में 13 हजार पुलिसकर्मियों, आंतकवाद निरोधी दस्ता, 25 केएसआरपी बटालियन के साथ-साथ सिविल और यातायात पुलिस की भी तैनाती कर दी गई है.

Next Article

Exit mobile version