बेंगलुरू बम धमाके के पांच संदिग्ध का वीडियो आया सामने
नयी दिल्ली : बेंगलुरू बम धमाके के संबंध में एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो एबीपी न्यूज चैनल में दिखाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो में आतंकी अपने घायल साथी का इलाज कराने डॉक्टर के पास आए हुए थे. उस समय यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. […]
नयी दिल्ली : बेंगलुरू बम धमाके के संबंध में एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो एबीपी न्यूज चैनल में दिखाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो में आतंकी अपने घायल साथी का इलाज कराने डॉक्टर के पास आए हुए थे. उस समय यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. ये वही आतंकी है जो अक्टूबर 2013 को खंडवा जेल से फरार हो गए थे.
रविवार को बेंगलुरू में हुए बम धमाके का शक इन्हीं पांच आतंकियों पर है.
बिजनौर में बम बनाते वक्त अमजद घायल हो गया था जिसे वे घयलावस्था में डॉक्टर के पास ले गए. यह वीडियो खुफिया एजेंसी के पास भेज दी गई है. वीडियो में तीन शख्स दिख ररहे हैं. पहला घायलावस्था में अमजद है. दूसरा बाईक चलाता हुआ असलम और तीसरा साथी उसे डॉक्टर के क्लिनिक में ले जाता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि इनका मुखिया इजाउद्दीन है.
ये बिजनौर में बम बना रहे थे तब धमाके में अमजद घायल हो गया था. बम बनाकर ये देश के दूसरे शहरों को धमाके से हिलाना चाहते थे.
गौरतलब है कि बेंगलुरू के चर्च स्ट्रीट इलाके में रविवार को एक रेस्त्रां में हुए बम धमाके में एक महिला की मौत हो गई थी जबकि एक शख्स घायल हा गया था. इस धमाके का शक इन्हीं पांच आतंकियों पर जताया जा रहा है. इनका लोकेशन पुलिस ने कर्नाटक के आसपास पाया था.