भदरवाह,किश्तवाड़ में फिर भूकंप

जम्मू : जम्मू कश्मीर में डोडा जिले के किश्तवाड़, भद्रवाह घाटी और आसपास के इलाकों में आज फिर भूकंप आया. इसकी तीव्रता हालांकि मामूली थी लेकिन लोगों में दहशत फैल गई. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि डोडा जिले के किश्तवाड़, भद्रवाह घाटी और आसपास के इलाकों में सुबह सात बज कर करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

जम्मू : जम्मू कश्मीर में डोडा जिले के किश्तवाड़, भद्रवाह घाटी और आसपास के इलाकों में आज फिर भूकंप आया. इसकी तीव्रता हालांकि मामूली थी लेकिन लोगों में दहशत फैल गई. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि डोडा जिले के किश्तवाड़, भद्रवाह घाटी और आसपास के इलाकों में सुबह सात बज कर करीब आठ मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 आंकी गई.

उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र किश्तवाड़ इलाका था. अधिकारी के अनुसार, भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है. पिछले चार दिन में भद्रवाह-डोडा-किश्तवाड़ पट्टी में आया यह 16वां भूकंप था. बुधवार को सर्वाधिक 11 भूकंप आए. भद्रवाह में 31 अप्रैल को एक भूकंप, एक मई को 11 भूकंप, कल तीन और आज एक भूकंप आया.

जम्मू कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ जिलों में कल बार बार भूकंप आने के कारण कई इमारतों को नुकसान पहुंचा, एक चरवाहे सहित दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 69 अन्य घायल हो गए. बुधवार को जम्मू कश्मीर में, खास तौर पर किश्तवाड़ और डोडा जिलों में दोपहर 12 बज कर 27 मिनट पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद दोपहर 3 बज कर 2 मिनट तक दस झटके आए.

शुरुआती खबरों के अनुसार, भूकंप के झटकों की वजह से भदरवाह पट्टी में स्कूलों, अस्पतालों, सरकारी इमारतों, निजी आवास सहित 150 से अधिक इमारतों को क्षति पहुंची. भदरवाह-चम्बा सीमा पट्टी पर स्थित थनाला गांव में 220 मकानों में भूकंप के कारण या तो दरार पड़ गई या उन्हें नुकसान हुआ. अधिकारियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त हुई महत्वपूर्ण इमारतों में आकाशवाणी की इमारत, भदरवाह विकास प्राधिकरण की इमारत, अस्पताल और उच्चतर माध्यमिक शाला की इमारत शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version